शिमला जैसी ठंडी अब पटना में भी 19 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट

शिमला जैसी ठंडी अब पटना में भी 19 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट पटना, जागरण संवाददाता। पटना समेत प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान मौसम पूरी तरह से बदल गया है। प्रदेश के अधिकतम तापमान में सामान्य से सात से आठ डिग्री की क्रमिक गिरावट व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस नीचे आने से राजधानी समेत प्रदेश के भागलपुर (Bhagalpur), मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur), पूर्णिया (Purnia), छपरा (Chhapra), दरभंगा (Darbhanga), सुपौल (Supaul), मोतिहारी (Motihari), सबौर, फारबिसगंज में कोल्ड डे यानी सर्द दिन रहा। पूर्णिया में घना कोहरा छाया रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले दो दिनों तक राजधानी समेत प्रदेश के 19 जिलों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी (Sitamarhi), मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर (Samastipur), सुपौल, अररिया, किशनगंज (Kishanganj), पूर्णिया, कटिहार (Katihar), मधेपुरा (Madhepura), सहरसा (Saharsa) में कोल्ड डे (Cold Day Alert) बने रहने की संभावना है। प्रदेश का मौसम अगले दो दिनों तक सर्द दिन के रूप में रहेगा।
ठंड के मामले में शिमला रहा पीछे
राजधानी सहित प्रदेश में बर्फीली हवा के प्रभाव से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में आई कमी के कारण लोग ठंड से बेहाल है। शुक्रवार को राजधानी में चार दिनों बाद धूप खिली। इससे लोगों को कोई खास राहत नहीं मिली। धूप निकलने के बाद भी लोग गलन से दिन भर परेशान रहे।
राजधानी का न्यूनतम तापमान शुक्रवार को 7.2 डिग्री सेल्सियस व गया का 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं शिमला का न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री की वृद्धि के साथ 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसे में पटना व गया जिला शिमला से भी अधिक ठंडा रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राजधानी समेत प्रदेश के 19 जिले कोल्ड डे की चपेट में है। ऐसी स्थिति अगले दो दिनों तक बने रहने की संभावना है।
पटना में 10वीं तक के स्कूल बंद की घोषणा
पटना में शीतलहर और अधिक ठंड के प्रकोप से बच्चों को बचाने के लिए 14 जनवरी तक कक्षा 10 तक के सभी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधि नहीं होंगी। जिला दंडाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों को शनिवार तक प्रतिबंधित कर दिया है। मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9:00 से अपराहन 3:00 बजे तक जारी रखी जा सकती है। इससे पहले सात जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया था। जिला दंडाधिकारी 14 जनवरी को भी मौसम की समीक्षा करेंगे।