
नवादा : एसपी गौरव मंगला ने लूट कांड के 23 दिनों के अंदर उद्भदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट के रुपये,मोबाइल व प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त किया है. अपराधियों की पहचान नारदीगंज थाना क्षेत्र के रामे गांव के शिवम कुमार, सोनू कुमार, धीरज कुमार व गोपाल कुमार के रूप में किया गया है.
तीनों के पास से लूटी गई राशि 9200 रुपये नकदी, दो मोबाईल व बाइक बरामद किया गया है.
बताते चलें कि हिसुआ थाना कांड संख्या 332 /22 ,दिनांक 9 जून 2022 में बलियारी गांव के समीप टूटू कुमार पिता स्व सीताराम सिंह पुन्थर नरहट निवासी ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध हथियार के बल पर दस हजार रुपये नकदी,दो मोवाईल व टैब लूटने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.जिसका एसपी गौरव मंगला ने सफल उद्भेन किया है.