
रवीन्द्र नाथ भैया |
इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2022 के दूसरे दिन कन्या इंटर विद्यालय नवादा, गांधी इंटर विद्यालय नवादा एवं प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा में स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई। कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी केन्द्रों पर व्यापक व्यवस्था की गई।
सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता-सह-सुपर जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर लगातार निरीक्षण किये। पहली पाली में भौतिकी विषय की परीक्षा हुई जिसमें सभी कुल 238 विद्यार्थी में 232 उपस्थित हुए अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या कुल 06 रही। द्वितीय पाली में म्यूजिक की परीक्षा में 02 परीक्षार्थी में दोनों उपस्थित रहे एवं अनुपस्थिति शून्य रही। कल तीसरे दिन प्रथम पाली अंग्रेजी एवं द्वितीय पाली में हिन्दी की परीक्षा निर्धारित है।