BiharState

नियमित टीकाकरण से शत-प्रतिशत बच्चों और गर्भवती महिलाओं को करें आच्छादित : जिलाधिकारी – पश्चिम चंपारण |

वंचित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को घर पर जाकर टीका देने का निदेश

स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की हुई समीक्षा

कम उपलब्धि वाले एमओआईसी को शोकॉज एवं एक दिन का वेतन अवरूद्ध करने का निदेश

अपेक्षाकृत सुधार नहीं होने पर होगी निलंबन की कार्रवाई

सतेन्द्र पाठक |

बेतिया। जिलाधिकारी ने कहा कि नियमित टीकाकरण से शत-प्रतिशत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को आच्छादित करना सुनिश्चित किया जाय। नियमित टीकाकरण बच्चों और गर्भवती महिलाओं को कई गंभीर बीमारियों से बचाव करता है। साथ ही प्रसव के दौरान जटिलताओं से सामना करने की भी संभावना नही के बराबर रहती है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को गंभीर बीमारी से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण अत्यंत ही जरूरी है। इससे न केवल गंभीर बीमारी से बचाव होता है बल्कि सुरक्षित और सामान्य प्रसव को बढ़ावा भी मिलता है। बच्चों का शारीरिक विकास भी बेहतर तरीके से होता है। 12 तरह की बीमारियों से बच्चों का बचाव तो करता ही है साथ में बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करता है। इससे बच्चे अगर भविष्य में किसी बीमारी की चपेट में आ भी जाते हैं तो वे उससे जल्द उबर जाते हैं।

उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्य संजीदगी के साथ किया जाय। टीकाकरण से वंचित सभी बच्चों को अपना बच्चा समझते हुए उन्हें टीका से लाभान्वित किया जाय। उन्होंने कहा कि यह कार्य बेहद ही महत्वपूर्ण है। लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वालों के विरूद्ध कार्रवाई निश्चित है। साथ ही बेहतर कार्य करने वाले को सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रयास करें कि नियमित टीकाकरण रैकिंग में पश्चिम चम्पारण जिला बिहार में टॉप थ्री में शामिल हो सके। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण (फस्ट डोज, सेकेन्ड डोज एवं बूस्टर डोज) से अबतक वंचित लोगों को चिन्हित करते हुए उनके घरों पर जाकर टीका से लाभान्वित करना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही लक्ष्य के अनुरूप टेस्टिंग कराने हेतु मिशन मोड में कार्य किया जाय।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नियमित टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से दो वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजल्स, विटामिन ए, डीपीटी बूस्टर डोज, मिजल्स बूस्टर डोज और बूस्टर ओपीवी के अलावा जापानी बुखार के टीके लगाये जाते है। इसके अलावा अभियान में गर्भवती महिलाओं को टेटनेस, डिप्थीरिया, टीडी का टीका भी लगाया जाता है। बताया गया कि 19-25 जून तक जिले में पोलियो अभियान चलाया जाना है। साथ ही नियमित टीकाकरण एवं प्रसव पूर्व जांच हेतु अभियान चलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि पल्स पोलियो अभियान, नियमित टीकाकरण एवं प्रसव पूर्व जांच करने की सभी तैयारियां ससमय अपडेट कर ली जाय।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button