BiharLife StylePoliticalState

देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न आइरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गाँधीजी की 105 वीं जयन्ती मनाई गई – नालंदा |

रवि रंजन |

बिहार शरीफ : जिला कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम में देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न आइरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गाँधीजी की 105 वीं जयन्ती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई उसके पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया विचार गोष्ठी के दौरान इंदिरा जी की जीवनी एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमलोग वैसी महामानव का 105 वाँ जयन्ती मना रहे हैं जिन्हें पूरा विश्व लौह महिला के नाम से जानती है स्वाधीनता संग्राम के दौरान स्व इंदिराजी ने भी अपनी छोटी उम्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था उन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में बहुत ही साहसिक कार्य किए जिसे शब्दो में बयाँ नहीं किया जा सकता है तीन बार देश की प्रधानमंत्री बनीं 1977 में जब कांग्रेस पूरी तरह से टूट चुकी थी सत्ता से बेदख़ल हो गयी थी फिर भी इन्दिरा जी ने हिम्मत नहीं हारीं और अकेले अपने दम पर चौथी बार 1980 में फिर से सत्ता में वापस आयीं और प्रधानमंत्री बनी उन्होंने देश की महिलाओं के लिए कई कार्य किए इसी का नतीजा था की इसी बिहार की धरती से महिलाओं ने आवाज़ उठाया था की आधी रोटी खाएँगें लेकिन फिर से इन्दिरा गाँधी को ही लाएँगें और उसी नारा का फलादेश 1980 के चुनाव में देखने को मिला की इन्दिरा जी फिर से प्रधानमंत्री बनीं उनके अदम्य साहसी कार्यों में अमृतसर का आपरेसन ब्लू स्टार भी काफी साहसी कार्य रहा जिसमें खलिस्तान उग्रवादियों को समाप्त कर देश को टूटने से बचाने का कार्य उन्होंने किया था

उस समय अगर वह निर्णय नहीं ले पातीं तो आज देश कई भागों में बँट चुका होता भले ही उस नेक कार्यों के चलते ही सन 1984 में प्रधानमंत्री रहते भर में उनकी हत्या हो गयी हो लेकिन उनके द्वारा दिया गया अंतिम भाषण आज भी भारतवासियों के ज़ेहन में घूमता है की मैं जीवित रहूँ या ना रहूँ लेकिन मेरे शरीर का एक एक लहू का कतरा एक एक हिंदुस्तान को जीवित रखेगा आज हमलोग जितने भी सरकारी बैंक देख रहे हैं उनका सरकारिकरन स्व इंदिरा जी की ही देन है उनके प्रधानमंत्री रहते पाकिस्तान ने हमारी हिंदुस्तान की तरफ़ आँख उठाकर देखा तो स्व इंदिरा जी ने उसे भी परास्त कर 1971 में उसे धूल चटाकर पाकिस्तान को दो भागों में बाँटकर बांग्लादेश को पाकिस्तान से अलग करवायी जिला कार्यालय से कार्यक्रम करने के बाद जिला कांग्रेसियों का जत्था जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में बिहारशरीफ में बाबा मनिराम अखाड़ा पर अवस्थित स्व इंदिरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुँची वहाँ पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करने के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन पर इंदिरा जी की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन नालन्दा अपने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा जी को भूल गयी है उन्होंने कहा की स्व इंदिराजि शिर्फ कांग्रेस की नेत्री नहीं थी बल्कि इस भारत देश की चार बार प्रधान मंत्री रही और ऐसे अनेकों कार्य की जिसपर देशवशियों को नाज़ है ऐसे में जिला प्रशासन का भी दायित्व बनता है की उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करे अंत में सभी कांग्रेसियों ने उनके बताए रास्ते पर चलने की बचनबद्धता दुहराई इस अवसर पर राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह मो जेड इस्लाम नंदू पासवान जमील अशरफ़ जमाली मुन्ना पांडे श्यामदेव राजबंसी ताराचन्द मेहता उदयशंकर कुशवाहा हाफ़िज़ महताब चाँदपुरवे मो बेताब अली बच्चू प्रसाद अजीत कुमार राजीव रंजन कुमार मीर अरशद हुस्सैन हुमायूँ अंसारी राकेश कुमार राजेश्वर प्रसाद राजीव रंजन गुड्डु सौरभ रंजन मो शदाब अकबर आलम मो फ़ैयाज़ नसीम अहमद के अलावे दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे ॥

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button