
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के अकबरपुर पुलिस ने जसौली गांव के बधार में छापामारी कर 12 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि जसौली गांव के बधार में शराब बेचने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में अनि मो सहरोज व सअनि शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया गया. इस क्रम में घेराबंदी कर 12 लीटर महुआ शराब बरामद कर डोमन राम को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.