BiharCrimeState

143 लीटर महुआ शराब बरामद,भट्ठी ध्वंस, कारोबारी फरार – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले की अकबरपुर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से थाना क्षेत्र के बंदरकोल गांव में महुआ शराब की दो भट्टी को ध्वस्त कर 143 लीटर देसी शराब बरामद किया है। शराब बनाने के कई उपकरणों को जप्त कर थाना लाया जबकि कारोबारी फरार होने में सफल रहा।
पूरी कार्रवाई अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में की गयी। उन्होंने बताया कि लगातार पुलिस के द्वारा मुहीम चलाया जा रहा है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अगर शराब निर्माण या शराब को लेकर किसी भी तरह का कोई कारोबार करता हैं तो पुलिस को गुप्त सूचना दें। सभी गांव के लोग जागरूक हो जाए तो शराब नहीं बिकेगी।
इसी के मद्देनजर गांव के लोग जागरूक हुए हैं। उन्होंने गांव में ही निर्माण कराने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ कमर कस लिया है। पुलिस को सूचना दिया, जिसके बाद शराब निर्माण करने वाले भट्टी को ध्वस्त कर शराब बरामद किया गया। पुलिस के आने की जानकारी मिलते ही कारोबारी गांव छोड़कर फरार हो गया।
बता दें कि इन दिनों शराब माफियाओं के खिलाब पुलिस कप्तान के द्वारा पूरी तरह अभियान चलाया गया है। सभी थाना में लगातार गांव के ग्रामीण लोगों को जागरूक कर शराब माफियाओं की कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button