BiharCrimeState

आग लगने से 150 गेहूं का बोझा जला – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के डोहरा पंचायत की पथरा केशौरिया गांव में खलिहान में आग लग गई। घटना गुरुवार की दोपहर के बाद घटी।
घटना में मजदूर सुरेश राजबंशी के खलिहान में अचानक आग लगने से 150 गेहूं का बोझा जल गया । आग लगते ही गांव में अफरातफरी मच गई। खलिहान से आग की लपट उठते ही गांव के लोग जमा हो गए। आग बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन, तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था।लेकिन लोग प्रचंड आग की लपटें और लू की परवाह किये बिना डटे रहें।
पीड़ित परिवार के अलावा राजद के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष राम लखन यादव,नवल यादव,प्यारेलाल राजबंशी, साधु राजबंशी, इंद्रदेव राजबंशी समेत अन्य ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली प्रवाहित तार की चिंगारी गिरने से गेहूं का बोझा में आगलगी की घटना घटी है।पीड़ित ने बताया कि अगलगी की घटना में तकरीबन 25 हजार रुपये की क्षति पहुंची है। मेहनत मजदूरी कर गेहूं का बोझा जमा किया था, अग्निदेव से सभी आशा अरमान को बुझा दिया। आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया। परिवार का भरण पोषण में दिक्कतें होने की संभावना बन गई है। पीड़ित परिजनों ने सीओ को सूचना देकर आपदा प्रबंधन कोष से क्षति पूर्ति की मांग किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button