डीएम के जनता दरबार में आये 159 आवेदन – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
उदिता सिंह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरवार का आयोजन हुआ। जनता दरबार में लगभग 159 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें मुख्य रूप से भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपसी विवाद, मनरेगा, हर घर नल का जल, पेंशन, जन वितरण प्रणाली, सेवा संबंधित शिकायत, सेवान्त लाभ, स्थानान्तरण आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
जिलाधिकारी के द्वारा कई मामले को आन स्पाॅट निष्पादन किया गया। जिलाधिकारी दूरभाष के माध्यम से अधिकारियों को शिकायतों को एक सप्ताह के अन्दर निष्पादन करने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आने वाले आवेदकों को उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया गया कि वांछित व्यक्तियों को चिन्हित कर आवास योजना का लाभ दिलायें।
जनता दरबार में आपूर्ति कार्यालय में कार्यरत आईटी असिस्टेंट ने बताया कि दुर्घटना के कारण चलने-फिरने में काफी कठिनाई होती है, इसलिए नवादा में स्थानांतरित किया जाय। जिलाधिकारी ने तत्काल जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिया कि इसकी जाॅच कर यथा संभव सहायता प्रदान करें।
इसी प्रकार जमीन से संबंधित सभी विवादों को समाधान करने के लिए श्री उज्ज्वल कुमार अपर समाहर्ता को यथा शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में श्रीमती अमु अमला एसडीसी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।