AdministrationBiharLife StyleState

19 करोड़ की लागत से होगा जिले के 17 आहर और पोखरों का जीर्णोद्धार – नवादा |

लगातार गिरते जलस्तर और पानी की बर्बादी को रोकने के लिए चल रहे जल जीवन हरियाली अभियान के तहत गांव में जल संरक्षण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसके तहत गांव में मृत प्राय पोखरों में जान डालने की कवायद हो रही है।
लघु सिंचाई विभाग के द्वारा जिले के 17 और गांवों के आहर, पैन और पोखरों की खुदाई की जाएगी।
करीब 19 करोड़ के लागत की इन योजनाओं के जरिए गांव में जल संरक्षण के परंपरागत साधन को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय अधिकारियों द्वारा सर्वेक्षण के बाद योजनाओं का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था जिसे टेक्निकल एडवाईजरी कमिटी से सहमति दी गई। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
चयनित किए गए गांवों में सिंचाई व्यवस्था के परंपरागत स्रोत लगभग ठप पड़ गए हैं और बारिश के पानी को रोक कर रखने में किसानों को परेशानी हो रही है । इसीलिए इन चिन्हित गांव में जल संचय की व्यवस्था को सुदृढ़ करने की कवायद शुरू की जा रही है।
उम्मीद है कि दिसंबर माह तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी तथा इसी वित्तीय वर्ष में जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो जाएगा।
सभी पोखर का निर्माण कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूरा कर लिया जाना है। जीर्णोद्धार कार्य पूरा हो जाने के बाद इन गांवों के करीब एक लाख परिवारों को लाभ मिल सकेगा तथा करीब 3 हजार से ज्यादा किसानों को सिंचाई में भी सहूलियत होगी।
लगातार भरते जा रहे आहार पोखर से जल संरक्षण बनी चुनौती:-
कई सौ सालों से गांव में खेतों के पटवन के लिए पानी का भंडारण बेहद मत्त्वपूर्ण रहा है । इसके लिए जल प्रायः सभी गावों में जल भंडार मौजूद थे। वर्षा जल को गांव में ही संरक्षित रखने के लिए आहर और पोखर लगभग सभी गांव में मौजूद है और इन भंडारों में नदियों का पानी पहुंचाने के लिए पईन और नाले का चेन भी बनाया गया था।
गांव में पोखर और आहार में संचित जल किसानों को सिंचाई के लिए आश्वस्त रखते थे लेकिन रखरखाव और नियमित खुदाई नहीं होने के कारण आहार और पोखर की गहराई कम होती जा रही है साथ ही पइन का अस्तित्व धीरे-धीरे मिटता जा रहा है।
जीर्णोद्धार के लिए योजना व प्राक्कलित राशि:-
पेश आहार पेन का पुनर्स्थापना कार्य , नारदीगंज- 40.29 लाख
कुझा आहर पैन का हमारा स्थापन कार्य नारदीगंज 18 लाख
लौंद आहर पैन सिंचाई योजना का पुनर्स्थापना कार्य सिरदला 372 लाख ,
केंदुआ आहर पेन सिंचाई योजना का पुनर्स्थापन कार्य मेसकौर 57,.99 लाख
पुनौल नीचली पेन सिंचाई योजना का पुनर स्थापन कार्य नरहट 140.4 लाख
धानपुर पोखर का जनाधार कार्य काशीचक 184.4 लाख
चकना राणा पोखर वारिसलीगंज 85.6
चकवाय पोखर का जीर्णोद्धार कार्य वारिसलीगंज 85.7 लाख
लखमोहना पोखर का जीर्णोद्धार कार्य अकबरपुर 139.8 लाख
सिसवा पोखर का जीर्णोद्धार कार्य 134.8 लाख
समाय नवादा पोखर 3 का जीर्णोधार कार्य नवादा 88. 4 लाख
सनोखर पोखर का जीर्णोधार कार्य रोह 126.1 लाख
प्रतापपुर निजामत पोखर का व्यापक जीर्णोद्धार कार्य रोह 89.4 लाख
कुंदा पोखर का जीर्णोद्धार कार्य रोह 125.7 लाख
श्रीरामपुर पोखर का जीर्णोधार कार्य 55.5 लाख हिसुआ
जीउरी पोखर का जीर्णोद्धार कार्य पकरीबरावा 79.8 लाख
जिले के विभिन्न गांवों में पहले से मौजूद आहर पोखर और पैन जीर्णोद्धार कार्य को लेकर सर्वे कराया गया था। जीर्णोद्धार की आवश्यकता को देखते हुए प्रस्ताव भेजे गए थे। 17 नई योजनाओं को स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही इन योजनाओं में कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button