BiharLife StyleState

डीएम के जनता दरबार में आए 190 मामले, आधे से अधिक का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

उदिता सिंह जिलाधिकारी न ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में दूसरा साप्ताहिक जनता दरवार का आयोजन किया। जनता दरबार में लगभग 190 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से आधे से अधिक आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। मुख्य रूप से भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपसी विवाद, मनरेगा, आपूर्ति, हर घर नल का जल, अम्बेदकर विद्यालय में नामांकण आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
जनता दरबार में महिलाओं की संख्या पुरूषों से अधिक थी। जिलाधिकारी ने सभी आवेदकों से बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित निष्पादन करने का आश्वासन दिया। सभी आवेदकों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने आवेदन पत्र पर अपने मोबाइल नम्बर का उल्लेख अवश्य करें जिससे कि जांच के समय आवेदक को बुलाया जा सके।
उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता को भूमि विवाद और मो. नैय्यर एकबाल को प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित सभी आवेदनों को जांचोपरान्त निष्पादन करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में मेसकौर प्रखंड के अंकरी पाण्डे विगहा पंचायत की संतोष कुमार ने आवास सहायक रवि रंजन पर आरोप लगाया कि आवास योजना का लाभ, पक्का मकान एवं सरकारी सेवा में रहने वाले व्यक्तियों को आवंटित कर दिया है। इसके अलावे 03 से 05 हजार अवैध राशि की वसूली हुआ और योग्य लाभुकों का आवास सहायक के द्वारा राशि उपलब्ध नहीं कराया गया तो डिलिसन में डालकर लाभ से वंचित कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि यथाशीघ्र स्थल निरीक्षण करते हुए जांच प्रतिवेदन दें।
प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया गया कि सभी आवेदनों को पीजीआरओ के अलावे प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी के पास भेजकर प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान करायें।
गोविन्दपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अलखदेव प्रसाद ने जिलाधिकारी से औपचारिक भेंट किया और मध्य विद्यालय गोविन्दपुर के किये गए कार्य कलाप के संबंध में जानकारी दिये। जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि जिले के सभी प्रखंडों में एक-एक माॅडल स्कूूल बनाने का प्रस्ताव दें। सभी प्रखंडों में इसके लिए विकसित और उत्कृष्ठ विद्यालयों का चयन करें।
जनता दरबार में अमु अमला एसडीसी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button