राष्ट्रीय लोक अदालत में 20930610 का वसूली किये गये – धमदाहा / पुर्णिया |

शनिवार को धमदाहा अनुमंडल कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत का मुंसिफ जज मोहम्मद शकीलउर रहमान के अध्यक्षता में आयोजित किया गया अधिवक्ता के रूप में सुजीत कुमार यादव मौजूद थे। अनुमंडल क्षेत्र के धमदाहा रुपौली बी कोठी भवानीपुर क्षेत्र के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं फील्ड ऑफिसर का कांउटर लगाये गए थे। सभी बैंकों के 848 ऋण धारियों से निधारित 4,04,63,955 सेटलमेंट में से 2,09,30,610 रुपैया का वसूली किया गया। फौजदारी मामले के 84 में तीन मामले का निष्पादन किया गया। बिजली बिल से संबंधित 6 में से एक भी मामले का निष्पादन नहीं हुआ वहीं विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक उपस्थित थे स्टेट बैंक धमदाहा के शाखा प्रबंधक प्रबंधक सुजीत कुमार फील्ड ऑफिसर अनिल कुमार मंडल मुंसिफ न्यायालय के बढ़िया लिपिक बीनू कुमार गौतम कुमार चौधरी एवं रविंद्र कुमार उपस्थित थे।