
संतोष कुमार ।
प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का हुआ जांचों उपरांत दवाई दी गई। सोमवार को धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का जांच शिविर का आयोजन चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर नेहा भारती डाक्टर कफिल अहमद डॉक्टर सबोही नसरीन डाक्टर बागेश्वर कुमार के नेतृत्व में किया गया। स्वास्थ्य कर्मी पी बी बेला बाबू पुजा कुमारी ,स्वीटी सिंह त्रिलोका कुमारी नीलम कुमारी के
द्वारा महिलाओं लम्बाई बजन बी पी सहित अन्य जांच उपरांत महिलाओं को आयरन कैल्शियम की दवाई दी गई। डॉक्टर बागेश्वर डॉक्टर कफील अहमद चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर नेहा भारती के नेतृत्व में जी एन एम पी बी बेला,जी एन एम फुलवती,जी एन एम स्वीटी कुमारी जी एन एम पुजा कुमारी ए एन एम नीलम कुमारी ,के द्वारा जांच किया गया। डॉ नेहा भारती ने बताया कि यह कार्यक्रम सरकार के द्वारा चलाऐ जा रहे प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजनाओं के तहत गर्भवती माताओं के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें डॉक्टर के सलाह पर जांच किया जाता है। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना शिविर में 230 महिलाओं का जांच किया गया।