
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस अनुमंडल में शराब के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान का अच्छा परिणाम सामने आया है. इस क्रम में 25 को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिल जप्त कर 100 लीटर शराब बरामद किया गया.
रजौली एसडीपीओ विक्रम सिहाग ने बताया कि शराबबंदी को ले चलाये गये समकालीन अभियान में रजौली अनुमंडल में कुल 11 केस रेजिस्टर हुए हैं. लगभग 25 से ज़्यादा गिरफ्तारियां हुई एवं दो मोटरसाइकिल ज़ब्त हुई है.
उन्होंने बताया कि सात जगहों से लगभग 100 लीटर शराब की अलग अलग मात्रा में बरामद हुई एवं कई जगहों से शराब पीने वालों को पकड़ा गया.
इनमें रजौली में एक , सिरदला में एक , अकबरपुर में दो ,गोविंदपुर में दो , थाली में एक , नरहट में एक, सीतामढ़ी में एक , परनडाबर में एक , मेस्कौर में एक कांड दर्ज किया गया.
सर्वाधिक अकबरपुर थाने ने 15 शराब पीने एवं बनाने वालों को पकड़ा है.