बिजली की शाॅर्ट सर्किट से खलिहान में आग लगने से 250 बोझा गेहूं राख – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के मंझवे गांव निवासी सहोदर भाईयों प्रदीप यादव और राजकुमार यादव के खलिहान में रखे करीब 250 बोझा गेहूं की फसल अचानक आग लग जाने से राख हो गयी। दोनों भाईयों के खलिहान में बिजली की शॉर्ट सर्किट से गुरुवार की रात साढ़े बारह बजे अचानक आग लग गयी। जब तक लोग आग पर काबू पाते लगभग 70 हजार रुपये का नुकसान हो चुका था। जो फसल बची भी भी है वह आग से पक चुकी है।
दोनों किसानों के घरों में रोना-धोना लगा है।
इस बीच, वार्ड सदस्य प्रतिनिध नारायण यादव ने घटना की सूचना सीओ को देकर आपदा राहत कोष से समुचित मदद की गुहार लगायी है।
बता दें कि गर्मी शुरू होती ही जिले के विभिन्न हिस्सों में अगलगी की घटनाएं शुरू हो गई है। बिजली की झूलती तारें भी घटना की वजह बन रही है। ऐसे में किसानों की श्रम व पूंजी का व्यापक पैमाने पर नुकसान हो रहा है ।