BiharLife StyleState

स्कॉलर्स अबोड स्कूल, पटना का 26 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया – पटना ।

रवि रंजन ।
पटना, स्कॉलर्स अबोड स्कूल, पटना का 26वां वार्षिकोत्सव श्री कृष्ण मेमोरियल में मनाया गया। विद्यालय के सफलतापूर्वक पूरे किए गए पचीस वर्षों की अनुपम झांकी कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत की गयी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सीता साहू, मेयर, पटना, एवं कई और गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर तथा छात्राओ द्वारा गणेश स्तुति के मोहक प्रस्तुति से हुई।प्री- प्राइमरी से कक्षा बारहवी तक के छात्र/छात्राओ को पूरे सत्र के दौरान उनके बेहतर प्रदर्शन के लिये ‘शैक्षणिक पुरस्कार’ तथा ‘सर्वान्गीण प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। स्कूल के नई शाखा इंटरनेशनल स्कॉलर्स स्कूल नेपाली नगर, पटना के बच्चों के द्वारा भव्य मेसप डांस प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सबों के मन मोह लिए। ।विद्यालय की एक और शाखा “नीनो-अलमोर” के प्री- प्राइमरी के छात्र-छात्रा के द्वारा एक शानदार रैम्प वाक की प्रस्तुति की गयी जिसमे नन्हे-मुन्ने बच्चे रंग-बिरंगे कपडो मे सजे-धजे, तथा फल- सब्जियो के रूप में नजर आये। माध्यमिक कक्षा के बच्चो द्वारा जोकर डान्स, नारी सशक्तिकरण पर आधारित थीम डान्स, स्वच्छता का संदेश देती नृत्य नाटिका, माइम शो ने दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र-छात्राओं द्वारा पीरामीड की प्रस्तुति ने शक्ति तथा समन्वय का सजीव चित्रण किया।भारत विविधताओ का देश है यह हमारी कला, संस्कृति की झलक देता है। सुफी कव्वाली, पंजाबी नृत्य, ‘आरंभ ही प्रचंड’ पर तलवार डान्स, डान्डिया नृत्य ने इस तथ्य को उजागर कर दिखाया।
इस मौके पर विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती बी.प्रियम ने मुख्य अतिथि तथा गणमान्य अतिथियो का स्वागत किया तथा शॉल और मोमेन्टो देकर उनका मान बढ़ाया।विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री राणा राहुल सिंह तथा शैक्षणिक प्रबंधिका श्रीमती स्मृति रावत ने इस कार्यक्रम को विद्यालय तथा विद्यार्थियो की उन्नति के लिए मील का पत्थर बताया। इस अवसर पर अविनाश बन्धु – (जीवन प्रशिक्षक) अभिनेता एवं समाजसेवी, अनिल कुमार मिश्रा-समाजसेवी एवं प्रबन्धकरिणी सदस्य बिहियाँ भोजपुर बिहार,नीरज कुमार सिंह (आई•पी•एस)- पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बिहार पटना ,अरविंद तिवारी-महाप्रबंधक फिल्म विकास निगम बिहार ,पण्डित अभिषेक मिश्रा प्रख्यत संगीतज्ञ निदेशक परंपरा म्यूजिक कॉलेज, प्रेम कुमार उप संपादक यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया, डॉ. नम्रता आनंद फाउंडर दीदी जी फाउंडेशन एवं समाजसेवी, मीनू मोदी फाउंडर गुरुकृपा मानव सेवाभाव , श्वेता कुमारी प्रबंधक स्वराज भारत लाइव एवं समाजसेवी,समर्थ नाहर (युवा गायक) और प्रो० डॉ० सुनील कुमार सिंह आईआईएम ,चार्टर्ड फेलो (निदेशक और शिक्षाविद -जेनिथ काॅमर्स एकेडमी, आईआईएम वाला) शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button