निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 280 लोगों की हुई जांच – गया |
मुफ्त दवा का भी किया गया वितरण।

मानपुर प्रखंड अंतर्गत खंजाहांपुर देवी स्थान मुहल्ले में स्वाब (सोसाइटी फॉर द वेलफेयर ऑफ अरण्य भूमि) संस्था के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन स्वाब संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ० रामानुज महाराज, पूर्व जल पर्षद अध्यक्ष इंद्रदेव विद्रोही, डॉ० नंद किशोर कुमार जेनरल फिजिशियन (एमबीबीएस, एमडी), डॉ० संजीव कुमार जेनरल फिजिशियन (एमबीबीएस, एमडी), डॉ० विवेकानंद कुमार जेनरल फिजिशियन, डॉ० पूजा कुमारी ( एमबीबीएस, एमडी), डॉ० राजेश कुमार ( एमबीबीएस,एमडी) डॉ० जितेंद्र कुमार आर्य (आरएमपी) तथा डॉ० सबिता कुमारी (आरएमपी) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर डॉ० नंद किशोर कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से लगातार स्वाब संस्था के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी डॉ० रामानुज महाराज प्रत्येक रविवार को शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक अच्छा पहल है। इस शिविर में न केवल स्वास्थ्य की जांच कराई जाती है बल्कि मुफ्त दवा भी मुहैया कराया जाता है।
वहीं समाजसेवी डॉ० रामानुज महाराज ने बातचित में बताया कि शिविर का आयोजन “चिकित्सा आपके द्वार” के तहत गरीबों एवम वंचित वर्गों के क्षेत्र में आयोजित किया जाता है जिससे उनलोगों को स्वास्थ्य जांच के साथ साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जा सके। आगे डॉ० महाराज ने बताया कि यह नेक कार्य पूर्व जल पर्षद अध्यक्ष श्री इंद्रदेव विद्रोही जी के पहल पर मानपुर क्षेत्र में शुरू की गई है। श्री इंद्रदेव विद्रोही शिविर को सफल बनाने के लिए काफी तत्परता से लग कर लोगों को स्वास्थ्य के बारे में बताते हैं, और लोगों को शिविर तक खुद लेकर आते हैं।
इस शिविर को सफल बनाने में संस्था की सचिव श्रीमती शिवानी कुमारी, कोषाध्यक्ष मिशेल, कामेश्वर मेमोरियल सिटी हॉस्पिटल, स्वराजपुरी रोड गया की टीम प्रमोद कुमार (लैब टेक्नीशियन), सुमित कुमार, नीरज कुमार(मेडिसीन स्टाफ), आरती कुमारी, पूजा कुमारी (नर्शिंग स्टाफ), अरविंद कुमार (जीएनएम), राकेश, आफताब, शशि, रौशन, रेखा और अवधेश तथा स्थानीय लोगों की काफी सराहनीय सहयोग रहा।