
रवीन्द्र नाथ भैया |
नगर थाना की पुलिस ने भारत फाइनेसियल इंक्लूजन लिमिटेड के मैनेजर से लूट मामले का खुलासा कर दिया है. वारदात को अंजाम देने वाले 3 अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
मामला नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
बता दें गोंदापुर सूर्य मंदिर के निकट भारत फाइनेसियल इंक्लूजन लिमिटेड के मैनेजर से लगभग 1 लाख 69 हजार रूपये की लूट को कुछ हथियारबंद अपराधियों ने अंजाम दिया था। वारदात के बाद भारत फाइनेसियल इंक्लूजन लिमिटेड के मैनेजर सुधांशु रंजन ने घटना की लिखित शिकायत नगर थाना पुलिस को दी थी।
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक तकनीकी की सहायता से 3 अपराधियों को अरेस्ट कर लिया। गिरफ्त में आये अपराधियों में गोंदापुर निवासी मो सलीम का पुत्र गोल्डन कुमार, मो नेजाम का पुत्र मो सद्दम और हिसुआ थाना क्षेत्र निवासी जुमन मियां का पुत्र साहिल आलम उर्फ छोटू शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 1 थरनट , 3 देशी कट्टा,8 जिंदा कारतूस ,घटना में प्रयुक्त एक बाइक और लूटी गई रकम 49 हजार 720 रूपये बरामद किया.
गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ आरंभ की है.