
नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम साहेबगंज गांव में छापामारी कर 30 लीटर महुआ शराब के साथ महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
छापामार दल के प्रमुख सअनि सिकंदर राय ने बताया कि साहेबगंज गांव में महिला द्वारा बधार में शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में एंटी लीटर टीम दो के सदस्यों ने बधार की घेराबंदी कर की गयी छापामारी में शराब बेच रही महिला गुड़िया देवी को धर दबोचा.
आरोपी को बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.