BiharCrimeLife StyleState

35 वर्षीय युवक मिथलेश कुमार का गला रेतकर किया हत्या – पुर्णिया / धमदाहा ।

संतोष कुमार ।

धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगारा पंचायत के भोटिया गांव में रविवार के अरले सुबह मकई खेत में लाश मिलने से पुरे क्षेत्र में मचा हडकंप । प्राप्त जानकरी के अनुसार
भोटिया निवासी अनिरुद्ध शर्मा का 35 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार शर्मा शनिवार के संध्या 5:00 बजे ट्रैक्टर लेकर गुलाब बाग से धर आया था। रात्रि 8:00 बजे घर से बाहर निकला हुआ था। रविवार के सुबह घर से 200 मीटर की दूरी पर मकई खेत में शव मिलने से सनसनी की तरह फैला हुआ है । रविवार के सुबह सौच के लिए निकले लोगों ने सड़क के किनारे
मोटरसाइकिल को खड़ा देख लोगो को शक हुआ जिसके बाद आगे देखने पर मकई के खेत की मेड  पर शव को देकर लोगों ने शोर मचाया हल्ला की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने इकट्ठा हो गए । जिसका पहचान दमगडा निवासी मिथिलेश कुमार शर्मा के रूप में हुई। पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है आखिर किसने हत्या कर शव को फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही धमदाहा पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार प्रभारी थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात में जुट गए।शव को कब्जे में लेकर अंतिम परीक्षण के लिए पूर्णिया सदर भेज दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि फिलहाल हत्या किया गया है हत्या कारण के पीछे पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है ।मोबाइल सीडीआर के बाद हत्या का सही पता चल पाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button