
संतोष कुमार ।
मामला धमदाहा बी कोठी स्टेट हाईवे का बताया जाता है। बुधवार के सुबह 9:00 बजे मधेपुरा जिला के बिहारीगंज सरौनी निवासी खेदन मंडल का पुत्र राजीव कुमार मंडल एवं सुलोचना देवी पति अखिलेश कुमार मंडल एवं पुत्री शिवानी कुमारी सोनी कुमारी के साथ अपन मोटरसाइकिल से मधेपुरा बिहारीगंज सरौनी से अपने परिवार व दो बच्चे के साथ धमदाहा आ रहा था । इसी दौरान धमदाहा के आस पास बी कोठी धमदाहा स्टेट हाईवे पर दुधारी स्थान के पास चार पहिया वाहन से आमने सामने की टक्कर हो गया। चार पहिया वाहन ठोकर मारकर भाग निकला खेत में काम कर रहे लोगों के द्वारा सभी को धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर बागेश्वर कुमार एवं डॉ कफील अहमद ने अपने सहयोगी सदस्यीय टीम जी एन एम अनीता कुमारी जी एन एमपी बी बेला, जी एन एम त्रिलोका कुमारी जी एन एम स्नेहा कुमारी,रंजन कुमार, शिव कुमार ,युगल किशोर कुमार डाटा ऑपरेटर सुधीर कुमार,प्रमोद कुमार, प्रशिक्षु एएनएम हसीना कुमारी 15 सदस्यीय टीम के सहयोग से प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णिया सदर के लिए रेफर कर दिया। बागेश्वर कुमार ने बताया कि राजीव कुमार मंडल का दहिना साइड का हाथ एवं पांव तीन तीन-तीन जगह टूट कर हड्डी बाहर निकल जाने के कारण काफी रक्त स्राव हो रहा था। सर छाती में काफी चोट लगा था । अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में ब्लड बैंक की व्यवस्था नहीं रहने के कारण पूर्णिया सदर रेफर कर दिया गया है। डॉ कफील अहमद ने बताया कि महिला सुलोचना देवी को शरीर में पूरी चोट लगा है सर फट चुका है एवं बच्चे को भी काफी चोट है स्थिति चिंताजनक होने के कारण बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है ।अनुमंडलीय अस्पताल के पूरा टीम के सहयोग से चारों व्यक्ति का जान बचाने में कामयाब रहा लेकिन विशेष स्थिति को देखते हुए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।