
जिले के हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के अंदर बाजार मलिक टोला मुहल्ले में गैस सिलेंडर फटने से महिला-बच्चे समेत पांच गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी बिम्स स्थानांतरित कर दिया.
बताया जाता है कि भीम स्वर्णकार के घर पुराना गैस सिलेंडर पड़ा था. चालू कराने के लिए मिस्त्री को बुलाया गया था. अचानक विस्फोट के कारण आग लग गयी जिससे पास रहे मिस्त्री समेत महिला- बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
सूचना के आलोक में पहुंचे पूर्व विधायक अनील सिंह व थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने पहुंच चिकित्सकों से घायल का हाल जाना तथा आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने में हर संभव सहयोग प्रदान किया.