बच्चा चोर गिरोह के 4 महिलाओं सहित 6 लोग गिरफ्तार – अलीगढ़ |
अगवा की 18 दिन की मासूम बच्ची बरामद

अजय कुमार |
अलीगढ़ पुलिस ने देर रात हीरालाल अस्पताल से 18 दिन की बच्ची के अगवा करने की घटना में बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई गिरोह की महिलाओं के द्वारा बच्चियों की मां को रुपये दिलाने का लालच देकर उन्हें अस्पताल ले जाया जाता। जहां अस्पताल ले जाकर बच्चियों को मां की गोद से लेकर अस्पताल के अंदर अल्ट्रासाउंड के लिए भेज दिया जाता। फिर बच्चियों को अगवा करते हुए गिरोह में शामिल महिलाओं के घर भेज दिया जाता। जहां से अस्पताल से अगवा की गई बच्चियों की खरीद-फरोख्त की जाती थी। अलीगढ़ पुलिस ने बच्चियों की खरीद-फरोख्त करने वाले बच्चा चोर गिरोह की 4 महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह के कब्जे से 18 दिन की अगवा की गई मासूम बच्ची को सकुशल बरामद की गई। तो वहीं नगर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क में देर रात पुलिस को दी गई शिकायत में जिला हाथरस थाना सासनी क्षेत्र के गांव बसई काजी निवासी नगीना ने पुलिस को की गई शिकायत में आरोप लगाया था कि उसने 18 दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया था। जिसके बाद उसके ही गांव की रहने वाली उषा के द्वारा 01 लाख रुपये की योजना का लाभ दिलाने का बहाना बनाकर बच्ची की मां नगीना का नेहा नाम की महिला के मोबाइल पर सम्पर्क कराया ओर कहा कि वहीं उसको एक लाख रुपया दिलवायेंगी। इसके बाद नेहा द्वारा बच्चे की मां नगीना को तीन-चार दिन पहले फोन किया और उसको एक लाख रुपये दिलाने के लिए अलीगढ़ बुलाया। जिसके बाद 21 अप्रैल की सुबह महिला नगीना अपनी बच्ची और जेठानी हुस्नबानो के साथ अलीगढ़ पहुंच गई।जिसके बाद महिला नेहा इन दोनों से जिला मलखान सिह अस्पताल में आकर मिली। आरोप है कि अस्पताल में मिलने पर महिला नेहा ने नगीना को बताया कि उसकी बच्ची घर पर पैदा हुई है। जिसके चलते बच्ची के जन्म सम्बन्धी प्रमाण पत्र व उसके कुछ चेकअप होने हैं। इसके लिये उसको प्राइवेट अस्पताल चलना होगा। जिसके बाद महिला नेहा की बातों पर विश्वास करके बच्ची की मां नगीना व जेठानी हुस्नबानो के साथ थाना गांधी पार्क इलाके के जीटी रोड स्थित छर्रा पुल के पास हीरालाल अस्पताल में पहुंच गई। जहां अस्पताल में पहले से ही मौजूद नेहा की सास विमला देवी मिली। जिसके बाद नेहा ने बच्ची की मां नगीना को बताया कि उसको अल्ट्रासाउण्ड कराने के लिए अस्पताल के अन्दर चलना पड़ेगा। जिसके बाद महिला नेहा ने बच्ची को उसकी मां की गोद से लेकर अस्पताल में मौजूद अपनी सास विमला को दे दिया। जिसके बाद नेहा बच्चे की मां नगीना को अल्ट्रासाउण्ड कराने के लिए अंदर ले गई अल्ट्रासाउंड कराने के बाद जब नगीना वापस आयी तो उसने अपनी 18 दिन की बच्ची नेहा से वापस मांगी। जिस पर पहले तो नेहा बच्ची की मां नगीना से कहती रही कि बच्ची कुछ देर में आ जायेगी। लेकिन कई घंटे तक नेहा ने उसकी बच्ची नहीं लौटाई। इसके बाद बच्ची को गायब देख नगीना ने घबरा गई। इसकी सूचना अपने घर पर दी सूचना पर अन्य परिवारीजन भी अलीगढ़ गए। जब सबने मिलकर नेहा से बातचीत की तो नेहा ने बच्ची देने से साफ इन्कार कर दिया और अपना फोन बन्द कर चली गयी। जिसके बाद पीड़ित महिला नगीना में अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर थाना गांधी पार्क पहुंचकर महिला नेहा और उसके गांव की ही महिला उषा के खिलाफ बच्ची गायब का अपहरण के मामले में पुलिस को शिकायत की गई थी। पुलिस ने महिला की सूचना पर संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी क्षेत्राधिकारी द्वितीय ने परिजनों से मिलकर घटना की छानबीन शुरू की गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी द्वितीय एवं थाना गांधीपार्क इंस्पेक्टर ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर हीरालाल अस्पताल व रास्ते मे लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो वही सर्विलांस टीम की मदद से महिला नेहा द्वारा बंद किए गए फोन की लोकेशन ट्रेस की गई। जिसके बाद 18 दिन की बच्ची को पुलिस ने कुछ ही घंटे के अंदर महिला नेहा के सास विमला देवी के घर से उसको बेचे जाने से पहले सकुशल बरामद किया गया। तो वहीं पुलिस ने महिला नेहा उसके साथ सहित दो अन्य महिलाओं से व दो लोगों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया।
इस पूरे मामले पर नगर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि देर रात एक महिला के द्वारा थाना गांधी पार्क पुलिस को सूचना दी गई थी कि उसकी 18 दिन की एक बच्ची को पैसे दिलवाने के बहाने कुछ महिलाओं के द्वारा हीरालाल अस्पताल में बुलवाया गया। गोद से बच्चे को ले जाने के कई घंटे बाद जब उसकी बच्ची को लौट आया नहीं गया तो उसको एहसास हुआ कि उसकी बच्ची को अगवा करते हुए अपरहण कर लिया गया है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस टीमें गठित करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी कुछ ही घंटे में पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए 18 दिन की बच्ची को सकुशल बरामद करते हुए 4 महिलाओं व दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा बच्चा अगवा करने वाली गिरफ्तार की गई महिलाओं सहित पुरुषों में उषा, नेहा, विमला देवी, रेनू कुमारी, विष्णु कुमार,सहित अभिषेक को गिरफ्तार किया गया।
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस के सामने आया कि नगीना को उसी की गांव के रहने वाली महिला उषा के द्वारा बताया गया कि उसको बेटी पैदा होने पर एक लाख रुपया मिल सकता है। एक लाख रुपया पाने के लिए उषा ने 18 दिन की बच्ची की मां नगीना को उसी की साथी नेहा से संपर्क करने को कहा गया। जिसके बाद उषा बच्ची की मां नगीना को अपने साथ लेकर नेहा से मिलवाने के लिए हीरालाल अस्पताल में लेकर पहुंची। जिसके बाद अस्पताल में नेहा ने बच्ची को उसकी मां नगीना की गोद से ले लिया और उसको अल्ट्रासाउंड के बहाने अस्पताल में भेज दिया। जिसके बाद नेहा ने बच्ची को अपनी सास विमला के साथ मिलकर गायब करते हुए महिला रेनू के घर भेज दिया। जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश के बाद बच्ची को रेनू के घर से बरामद किया।तो वहीं पुलिस ने 18 दिन की बच्ची को बेचे जाने से पहले तत्परता दिखाते हुए बच्चा चोरी गैंग का खुलासा करते हुए 4 महिलाओं समेत दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया।