
रवीन्द्र नाथ भैया |
माध्यमिक कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2022 पहला दिन सभी केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी यश पाल मीणा लागातार परीक्षा केन्द्रों का फिडबैक जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त किया।
पहली पाली में गणित विषय की परीक्षा हुई जिसमें सभी कुल 712 विद्यार्थी में 666 उपस्थित हुए अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या कुल 46 रही। द्वितीय पाली में विज्ञान की परीक्षा में 72 परीक्षार्थी में 58 उपस्थित रहे एवं 14 अनुपस्थित रहे।
जिला नियंत्रण कक्ष से सभी केन्द्राधीक्षकों को लागातार निर्देश दिया जा रहा है कि सभी परीक्षार्थियों का फोटो और हस्ताक्षर बारिकी से मिलान करें। जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल और उड़नदस्ता दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी लागातार अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर लागातार निगरानी करते रहे।