BiharLife StyleState
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ उमेश कुमार के माता पिता के 60 वीं शादी सालगिरह धूमधाम से मनाया गया – पश्चिम चंपारण |

सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। जिले के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला मीडिया प्रभारी सह भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ बेतिया के जिला संयोजक डॉ0 उमेश कुमार के पिताजी आनंद लाल प्रसाद एवं माताजी श्रीमती नारायणी देवी के शादी के 60वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में अपने आवास पर एक वृहत प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ0 उमेश कुमार की पत्नी दंत रोग चिकित्सक एवं भाजपा नेत्री डॉ0 रश्मि कुमारी बड़े भाई एवं पटना के प्रसिद्ध वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ0 अवधेश कुमार सोनी एवं छोटे भाई फिजिशियन डॉक्टर रत्नेश कुमार समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने सालगिरह के मौके पर शुभकामनाओं के साथ भगवान से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं खुशीमय जीवन की कामना की।