
चार फर्जी नंबर के सहारे चंडीगढ़ से वारिसलीगंज पहुंचा शराब
-शराब उतारने के क्रम में तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार
रवीन्द्र नाथ भैया |
चंडीगढ़ से मंगवाई गई एक मिनी ट्रक में लदा 64 कार्टन अंग्रेजी शराब तथा संबंधित ट्रक को वारिसलीगंज पुलिस ने जब्त कर लिया।
कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अपसढ गांव में देर रात हुई। छापेमारी में वारिसलीगंज पुलिस ने छापेमारी कर 64 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त किया है। जब्त कार्टन में रखा रॉयल स्टैग नामक 750 एम एल का 768 बोतल अंग्रेजी शराब है। जब्त शराब के साथ चार फर्जी नंबर प्लेट सहित तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जब्त शराब का अनुमानित कीमत करीब दस लाख से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मध निषेध इकाई पटना के अधिकारियों द्वारा स्थानीय थाना को सूचित किया गया कि शराब लदा एक मिनी ट्रक उक्त गांव में पहुंच चुका है।
वरीय अधिकारियों से मिले निर्देश के तहत वारिसलीगंज पुलिस टीम के द्वारा गांव पहुंच छापेमारी की गई। इस क्रम में एक मिनी ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी और कुछ लोग वाहन से शराब की कार्टन उतार कर एक गौशाला में रख रहे थे। पुलिस को देखते ही शराब उतार रहे लोगो में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस को देख भागने के क्रम में अपसढ ग्रामीण मनोज कुमार उर्फ ललित सिंह, नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के शिवचौक निवासी सूरज कुमार तथा वाहन चालक पंजाब के तरनतारन निवासी अमरदीप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर गौशाला में रखा गया 64 कार्टन में 768 बोतल रॉयल स्टैग नामक अंग्रेजी शराब जब्त की गई। गिरफ्तार तीनों आरोपितो के विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया।
कई राज्यो से होकर वारिसलीगंज पहुंची शराब:-
शराब लदी वाहन अंबाला, पानीपत, कानपुर, रामपुर सासाराम और मोहनिया होते वारिसलीगंज पहुंची थी। रास्ते में कई नाका एवं टोल प्लाजा मिला जहां से चालक शराब लदी वाहन को सुरक्षित अपसढ़ तक पहुंचाने में कामयाब हुए। वाहन से कार्टन उतारने के दौरान पुलिस की पकड़ में आ गया।
शराब लदी वाहन
जांच के दौरान उसमें रखे विभिन्न प्रदेशों के चार नंबर प्लेट Up86J/9689, Uk 07cc/2445 व बिहार प्रवेश करने पर शराब लदे वाहन BR 09D/7652 के सहारे वारिसलीगंज पहुंचने में सफल हुआ था। जीपीएस लगे मिनी ट्रक में एक ही नंबर लिखा दो नंबर प्लेट बरामद किया गया।
टोल प्लाजा पर राशि जमा के बाद दिया गया आधा दर्जन स्थानों की रसीद सहित दो मोबाइल, 20 हजार रुपया नकद बरामद किया गया है।