64 वीं सखी बैंक शाखा का उद्घाटन – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जीविका द्वारा संचालित 64 वीं बैंक सखी ब्रांच का उद्घाटन धमोल पकरीबरावां में किया गया जिसका संचालन रानी कुमारी जो हतनी जीविका स्वयं सहायता समूह एवं अलीशा जीविका ग्राम संगठन के द्वारा संचालित किया जाना है।
इस अवसर पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री पंचम कुमार दांगी, समुदाय वित्त प्रबंधक श्री चंदन कुमार, यंग प्रोफेशनल सुश्री तानिया सिन्हा, प्रखंड परियोजना प्रबंधक उत्तम कुमार एवं लगभग 100 जीविका दीदी ने भाग लिया। इस अवसर पर पीएनबी धमौल के शाखा प्रबंधक ए के श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि जीविका के माध्यम से सीएसपी का संचालन अच्छे तरीके से किया जाएगा और मेरे द्वारा भी सीएसपी संचालन हेतु पूर्ण सहयोग किया जाएगा।
जीविका जिला परियोजना प्रबंधक के द्वारा जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि यह जीविका दीदियों का सीएसपी है और इसमें आप बैंक के माध्यम से होने वाले सारा गतिविधियों का संचालन सीएसपी के माध्यम से किया जाएगा और छुट्टी के दिन भी आप पैसे की निकासी एवं जमा सीएसपी के माध्यम से किया जा सकता है। इस पर जीविका की सभी दीदीयो ने काफी खुशी जाहिर की।