
माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा उत्कृष्ट सेवा के लिए भारतीय रेल के अधिकारी/कर्मचारी किये गये पुरस्कृत
पुरस्कृत होने वालों में पूर्व मध्य रेल के 08 अधिकारी/कर्मचारी शामिल
ट्रेनों के सुचारू परिचालन और माल लदान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूर्व मध्य रेल को मिला ‘ट्रैफिक ट्रांसपोर्टेशन शील्ड‘
रवि रंजन |
भुवनेश्वर: रेल सेवा में विशिष्ट सेवा के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित करने हेतु इस वर्ष 67वां राष्ट्रीय रेल पुरस्कार-2022 का आयोजन पूर्व तटीय रेल मुख्यालय भुवनेश्वर में किया गया। समारोह के दौरान माननीय रेल मंत्री जी ने उल्लेखनीय कार्य प्रदर्शन करने वाले रेलकर्मियों/क्षेत्रीय रेलों को पुरस्कृत किया ।
इस अवसर पर माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने वित्त वर्ष 2021-22 में ट्रेनों के सुचारू परिचालन और माल लदान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूर्व मध्य रेल को ट्रैफिक ट्रांसपोर्टेशन शील्ड प्रदान किया । यह शील्ड पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा द्वारा प्राप्त किया गया जिनके साथ प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक (PCOM) भी उपस्थित थे ।
माननीय रेल मंत्री जी द्वारा विशिष्ट सेवा के लिए पूर्व मध्य रेल के 01 अधिकारी एवं 07 कर्मचारियों सहित भारतीय रेल के कुल 155 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर माननीय रेल मंत्री जी ने कहा कि भारतीय रेल विश्व की ऐसी मल्टी डायमेंशनल संस्थान के रूप में जाना जाता है जो चाहे टेक्नॉलाजी का क्षेत्र हो, चाहे कठिन समय में राष्ट्र की आकांक्षाओं पर खरा उतरने की बात हो या किसी अन्य तरह की चुनौतियों का समाना करने की बात हो उस पर पिछले 100 वर्षों से खरा उतरा है । उन्होंने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और इस अवसर पर हमें राष्ट्र की आकांक्षाओं को पूरा करने हेतु भारतीय रेल को ट्रांसफॉरमेशन करना होगा । भारतीय रेल में नीचली पायदान पर कार्यरत कर्मचारियों भी उच्च पदों पर कार्यरत अधिकारियों से सीधे संवाद स्थापित कर भारतीय रेल के विकास में अपने विजन दे सकें । उन्होंने कहा कि हम अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों को भी विदेश में ट्रेनिंग के लिए भेजने को तैयार हैं । बदलें में उन्हें उच्च स्तरीय कार्य प्रदर्शन करना होगा । भारतीय रेल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक परिवार की तरह कार्य करना होगा ताकि हम राष्ट्र की आकांक्षाओं को पूरा कर सकें ।
पूर्व मध्य रेल 8513 ट्रैक किलोमीटर तथा 4215 रूट किलोमीटर के विशाल नेटवर्क के साथ बिहार और झारखंड के प्रमुख हिस्सों एवं मध्य प्रदेश तथा उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में फैला हुआ है । पूर्व मध्य रेल के रेल नेटवर्क में एक ओर जहां गंगा और उसकी सहायक नदियों का जाल फैला हुआ है वहीं दूसरी ओर पहाड़ और घने जंगलों जैसी चूनौतियां भी उपलब्ध है । इसके साथ ही गंगा के उपजाऊ मैदानी इलाकों में रहने वाली धनी आबादी की परिवहन संबंधी जरूरतों को पूरा करने हेतु पूर्व मध्य रेल पर काफी संख्या में ट्रेनों का परिचालन किया जाता है । इन विषम परिस्थितियां के बावजूद पूर्व मध्य रेल अपनी कड़ी मेहनत के साथ आधारभूत संरचनाओं के विकास के दम पर कई रेलखंडो पर ट्रेनों की गतिसीमा में बढ़ोत्तरी की गयी जिससे समय पालन में भी काफी सुधार हुआ है । पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान पूर्व मध्य रेल द्वारा मालगाड़ी, पार्सल स्पेशल और कोविड स्पेशल ट्रेनों का संचालन सुरक्षित और प्रभावी ढंग से किया गया । इन सब का परिणाम रहा कि पूर्व मध्य रेल को कई वर्षों के उपरांत ट्रैफिक ट्रांसपोर्टेशन शील्ड प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ है ।
वर्तमान में कोविड पूर्व चलने वाली 95 प्रतिशत से भी अधिक ट्रेनों का परिचालन पुनः प्रारंभ किया जा चुका है । कोविड के बावजूद 2021-22 में पूर्व मध्य रेल ने 167 मीलियन टन माल लदान कर चौथा सबसे अधिक माल लदान करने वाला क्षेत्रीय रेल तथा इससे 19,328 करोड़ रूपए की आय के साथ तीसरा सबसे अधिक मालभाड़ा राजस्व अर्जित करने वाला क्षेत्रीय रेल बनने का गौरव हासिल किया ।
इसके साथ ही पूर्व मध्य द्वारा वर्ष 2021-22 में 13.14 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया जिससे 2520 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ ।
माल ढुलाई वृद्धि में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिनके प्रयासों से सड़क मार्ग से परिवहन किए जाने वाले स्टोन चिप्स, फ्लाई ऐश, रेडमड, बालू, पॉल्ट्री फिड, क्लिंकर आदि नये सामानों को रेल परिवहन से जोड़ते हुए 3951 रेकों की ढुलाई की गयी ।
पूर्व मध्य रेल द्वारा आधारभूत संरचना के तहत कई कार्य किये जा रहे हैं जिसके फलस्वरूप 26 रेलखंडों पर सेक्सनल स्पीड में बढ़ोत्तरी की जा सकी है । विभिन्न रेलखंडों पर सेक्सनल स्पीड में बढ़ोत्तरी किये जाने से ट्रेनों के समय पालन में और सुधार करने में भी काफी मदद मिली है ।
भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय रेल पुरस्कार-2022 में पूर्व मध्य रेल की ओर से मंडल परिचालन प्रबंधक/धनबाद श्री केशव आनंद, धनबाद मंडल में ट्रैक मेंटेनर के पद पर कार्यरत श्री अवनिश भारती, श्री बैजू कुमार शाह एवं श्री विजय कुमार तथा लोको पायलट के पद पर कार्यरत श्री उदय नारायण, श्री गुड्डू कुमार यादव, समस्तीपुर मंडल में लोको पायलट के पद पर कार्यरत श्री संजय कुमार गुप्ता, मुख्यालय/हाजीपुर में यातायात निरीक्षक के पद पर कार्यरत श्री राकेश रंजन राष्ट्रीय रेल पुरस्कार-2022 में सम्मानित किए गए ।