AdministrationState

70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न – नवादा

डीएम ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा एकल पाली में जिले के कुल 22 परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरा का जायजा लिया और नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से परीक्षा के आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले के कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कदाचारमुक्त परीक्षा और विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने राजकीय कन्या मध्य विद्यालय नवादा, कन्या इंटर विद्यालय नवादा, गांधी इंटर विद्यालय नवादा, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा एवं संत जोसेफ स्कूल नवादा आदि केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से संचालित हो रही थी। विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर जिला प्रशासन के द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई थी।
उन्होंने सीसीटीवी कैमरा एवं जैमर का जायजा लिया एवं सभी केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी को स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु निर्देश दिया।
जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के तहत 11 हजार 964 अभ्यर्थियों में से 08 हजार 28 परीक्षार्थी केन्द्रों पर उपस्थित रहे और 03 हजार 936 अनुपस्थित रहे। कुल लगभग 67 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे और लगभग 33 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
सर्वाधिक परीक्षार्थियों की संख्या 965 ज्ञान भारती, मोडल रेसिडेंसियल कम्पलेक्स धनवां हिसुआ नवादा में रही। सबसे कम परीक्षार्थियों की संख्या दिल्ली पब्लिक स्कूल गोनावां में 192 उपस्थित पाये गए।
सभी केन्द्रों का लाइव टेलीकास्ट (समाहरणालय सभाकक्ष) जिला नियंत्रण कक्ष में किया गया। जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा पल-पल की सूचना ली गयी और आयोग के द्वारा निर्देशित नियमों का पालन किया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर चार स्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी।
जिला प्रशासन के द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के लिए आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी। परीक्षा अवधि में अनुमंडल पदाधिकारी सदर के निर्देश के आलोक में नगर क्षेत्र में स्थित फोटो स्टेट की दुकान, साईबर कैफे एवं इंटरनेट की सुविधा को 08ः00 बजे पूर्वा0 से 02ः00 बजे अप0 तक बन्द रखा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button