
रवीन्द्र नाथ भैया |
उत्पाद एवं मद्य निषेध की टीम ने जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के कोनिया पर जंगल में अवैध शराब निर्माण को लेकर छापेमारी की।
उत्पाद एवं मद्य निषेध निरीक्षक अभिषेक आनंद के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया साथ ही शराब निर्माण करने वाले उपकरणों को आग के हवाले कर दिया।
उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से चुलाई हुई 80 लीटर अवैध महुआ शराब व 8 क्विंटल जावा महुआ को बरामद कर लिया।
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने जावा महुआ को जंगल में ही जमीन पर बहाकर नष्ट कर दिया।वहीं शराब बनाने वाले उपकरणों को भी आग में जलाकर नष्ट कर दिया। उत्पाद विभाग की टीम 80 लीटर तैयार शराब को जब्त कर अपने साथ ले गई।
उत्पाद एवं मद्य निषेध अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि कोनिया पर के जंगल में अवैध शराब निर्माण करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मद्य निषेध निरीक्षक अभिषेक आनंद के नेतृत्व में अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार, मनोज कुमार, ओमप्रकाश कुमार की टीम को वहां भेजा गया। मद्य निषेध की टीम ने जावा महुआ को जंगल में ही जमीन में बहाकर नष्ट कर दिया।
उत्पाद एवं मद्य निषेध अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि होली के मौके पर रजौली थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण की सभी भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया था। लेकिन कुछ समय बाद शराब भट्टी संचालकों द्वारा फिर से अवैध शराब निर्माण करने की जानकारी मिल रही थी। जिसके बाद सूचना के आलोक में कार्रवाई की गई ।
उन्होंने बताया कि रजौली थाना क्षेत्र के अंदर जंगली क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब निर्माण किए जाने की सूचना मिलती है तो मद्यनिषेध विभाग की टीम उस पर कड़ी कार्रवाई कर शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करेगी और शराब का धंधा करने वाले धंधेबाजों को चिन्हित कर उस पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.