
रवीन्द्र नाथ भैया |
उदिता सिंह जिलाधिकारी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में कार्यकाल का पहलाक्षजनता दरवार का आयोजन किया। जनता दरबार में 88 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से आधे को आन स्पाॅट निष्पादन किया गया।
भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, स्वास्थ्य, आपसी विवाद से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी आवेदनों पर मोबाइल नम्बर अंकित किया गया है । आवास योजना से संबंधित सभी आवेदनों को सभी प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी के पास भेजकर निर्देश दिया गया कि सरकार के नियमानुकुल जांच करते हुए लाभुकों को आवास उपलब्ध करायें।
जनता दरबार में चार हाथ और चार पैर वाले अद्भूत बच्ची को लेकर उसकी माॅ पहुंची साथ में उसके पिता भी आये थे।
उन्होंने जिलाधिकारी को विषेश रूप से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। तत्काल जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन डाॅ0 निर्मला कुमारी को मोबाइल पर निर्देश दिया कि इस बच्ची को आवश्यकता के अनुसार सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके परिवार में इसके माता-पिता और दो बच्चे भी दिव्यांग हैं। जिलाधिकारी के पूछने पर उसकी माता ने बताया कि दिव्यांग पेंशन मिल रहा है। पांच परिवार के सदस्यों में से चार दिव्यांग हैं।
जनता दरबार में अमु अमला एसडीसी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।