सहजाद अहमद ।
उत्तर प्रदेश के बाँदा में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशाल जनसभा को संबोधित किया । जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इण्डिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि इस बार फिर मोदी सरकार देश में बनने जा रही है । अबकी बार 400 पार के नारे के साथ उन्होंने लोगों का अभिवादन किया । वही भाजपा के समर्थन में आयोजित प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशाल जनसभा के दरम्यान भाजपा में शामिल होने की होड़ मची रही, जहां नारायण सिंह की अगुवाई में 214 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।
बाँदा-चित्रकूट लोकसभा सीट में भाजपा प्रत्याशी आर के सिंह पटेल के पक्ष में वोट करने की अपील करने के लिए आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांदा के अतर्रा कस्बे पहुंचे जहां पर उन्होंने हिंदू इंटर कालेज में एक बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित किया l अपने संबोधन के दौरान सपा कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग हैसियत सर्वे कराकर ऐसा प्रमाण-पत्र देना चाहते हैं कि सभी लोग ठेले वालों के बराबर आकर खड़े हो जाएं, आप लोगों की स्वतंत्रता छिनने का प्रयास कर रहे हैं, क्या ऐसे लोगों की आप लोग सरकार बनाएंगे l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके साथ ही कहा कि माफियाओं और गुंडों का समर्थन करने वाले और राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करने वालों को क्या आप सत्ता पर भेजेंगे ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय में जहां एक तरफ भगवान श्रीराम का मंदिर बन रहा है तो वहीं गुण्डो माफिया का राम नाम सत्य हो रहा है । राम भक्तों पर गोली चलवाने वालों को क्या आप लोग समर्थन करेंगे ? कहा की आज ये नया भारत है, नया भारत एक तरफ मोदी जी नेतृत्व में मोदी जी का सम्मान बढ़ा रहा है, अब कोई दुश्मन देश भारत की तरफ देखता नहीं है । आज जरा जोर से भी विस्फोट हो जाए तो पाकिस्तान बोलता है कि हमने नहीं किया, यही नया भारत है ।
बाँदा में जनसभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ओर जहां सरकार की योजनाएं गिनाईं, वहीं विपक्षी दलों पर हमला भी बोला है । बुंदेलखंड की सियासत में बांदा-चित्रकूट संसदीय सीट विशेष महत्व रखती है, इस सीट पर सभी दल जीतना चाहते है । कांग्रेस, कम्युनिष्ट, बसपा के बाद अब इस सीट पर 2014 से भाजपा का कब्जा है । एक बार फिर इस सीट पर कांटे की टक्कर है । मतदान को महज अब आठ दिन शेष बचे है जहां प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए दिन रात लगे हुए हैं, वहीं प्रत्याशियों को जिताने के लिए सभी दलों स्टार प्रचारकों ने भी ताकत झोंक दी है । एक के बाद एक स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला शुरू है । सीएम ने कहा कि सपा ने युवाओं के हाथों में तमंचे तो भाजपा ने टैबलेट थमाए हैं, भाजपा जीत की ओर बढ़ रही है । इंडी गठबंधन की सरकार बनीं तो यह लोग पहले गणना कराएंगे, बाद में जनता पर वरासत टैक्स भी लगाएंगे ।