AdministrationBlogState

द्वितीय विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण 2025 को ले जिलाधिकारी ने की बैठक – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिला निर्वाचन पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार कक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। अहर्त्ता तिथि 01.01.2025 के आधार पर सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 से संबंधित समीक्षा की। बैठक में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों व मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर जिले में हो रहे कार्यों की जानकारी से अवगत होते हुए मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्य पूरी दक्षता के साथ ससमय संपन्न कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान सभी एईरओ व ईआरओ को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के मद्देनजर सतर्कता के साथ कार्य करने एवं पर्यवेक्षण करने हेतु निदेशित किया। साथ ही बीएलओ प्रवेक्षकों के द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का कार्य सहित नये मतदाता को जोड़ने के लिए फार्म छह भरा जा रहा है। जिनकी मृत्यु हो गई है उन मतदाताओं का मतदाता सूची से नाम हटाने को लेकर फार्म सात, जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में गलत छप गया है, उसे सुधारने के लिए बीएलओ के द्वारा फार्म आठ भरने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विशेष पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा, इसके तहत बूथों पर विशेष कैंप लगाया जाएगा। इसमें जिन युवाओं का 18 वर्ष पूरा हो चुका है वह बूथ पर पहुंचकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है तथा नाम, पता में त्रुटि होने पर सुधरवा सकते हैं। यदि मतदाता स्वयं मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना चाहते है तो वह वोटर हेल्प लाइन एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर स्वयं ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि महिला मतदाताओं की संख्या में बृद्धि लाना है। 120 वर्ष के आयु वाले मतदाताओं को सूची से नाम हटाने का निर्देश दिया गया।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के क्रम में पुनरीक्षण गतिविधियां निम्नवत है:- दावा एवं आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तिथि दिनांक 28.11.2024 को, विशेष अभियान दिनांक-23.11.2024 (शनिवार) एवं 24.11.2024 (रविवार), दावे एवं आपत्ति का निस्तारण 24.12.2024 (मंगलवार), स्वास्थ्य मापदंडों की जॉच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति, डाटावेश का अद्यतन दिनांक 01.01.2025 एवं इलेक्ट्रॉल रोल का अंतिम प्रकाशन की तिथि 06.01.2025 को है।
बैठक में सभी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि, उप विकास आयुक्त , अपर समाहर्त्ता , अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, डीसीएलआर नवादा, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button