राजगीर में महिला हॉकी टीम इंडिया के कप्तान सलीमा टेटे और कोच हरेंद्र सिंह ने खेल पूर्व कहा, भारतीय खिलाड़ियों में काफी उत्साह है टीम इंडिया मैच खेलने के लिए तैयार है – नालंदा ।
रवि रंजन ।
नालंदा ज़िले के राजगीर खेल अकादमी सह खेल मैदान में आगामी एशियन महिला हॉकी चैम्पियनशिप मैच के पूर्व राजगीर खेल अकादमी के मीडिया सेंटर में महिला हॉकी टीम इंडिया के कप्तान सलीमा टेटे और कोच हरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि
मैच के पहले दिन भारत और मलेशिया के बीच टूर्नामेंट खेला जाएगा जिसको लेकर भारतीय खिलाड़ियों में काफी उत्साह है टीम इंडिया मैच खेलने के लिए तैयार है हालांकि मैच के समय में थोड़ी तब्दील की गई है । मैच की शुरुआत समय 12:30 दिन से होगा क्योंकि शाम के समय लाइट जलने के बाद यहां काफी कीड़ा पाया गया है इसी को देखते हुए मैच के समय में तब्दीली की गई है।
टीम इंडिया के कोच ने राजगीर हॉकी ग्राउंड की तारीफ किया।उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए मैडल लाओ नौकरी पाओ का योजना चलाया जा रहा है जिसका लाभ खिलाड़ियो को मिल रहा है जिस्स्व युवाओ में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और खेल को बढ़ावा मिलेगा ।
खेल मैदान में शाम होते ही लाइट जलने के3 कारण काफी कीड़ा उड़ने लगता है जिसकर खिलाड़ियो को खेलने में परेशानी हो इस कारण इलाके में अधिक कीड़ा रहने के कारण ड्रोन के सहारे किट नाशक दवाई का छिड़काव किया जा रहा ।