AdministrationLife StyleNationalState

पीढ़ी-दर-पीढ़ी हो रहे पलायन को रोकना जरूरी:-डीएम – नवादा |

जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में पलायन को रोकने से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि सर्वप्रथम ऐसे परिवारों का सर्वे करना जरूरी है, जो काम की तलाश में बिहार के बाहर पलायन करने को मजबूर हैं। इसके लिए उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एक प्रपत्र बनाएं जिसमें नाम, पिता/पति का नाम, उम्र, पेशा आदि अंकित हो।
उन्होंने कहा कि सर्वे के द्वारा यह सुनिश्चित करना होगा कि पलायन करने वाले परिवारों के बच्चे बाहर जाकर पढ़ाई जारी रख रहे हैं या नहीं, इसके लिए साक्ष्य की मांग करें। अगर बच्चे बाहर जाकर पढ़ाई नहीं जारी रख पा रहे हैं तो हमें बच्चों को जाने से सबसे पहले रोकना होगा एवं उनकी पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। यथासंभव आवासीय विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर जिन बच्चों का नाम स्कूल से कट गया है, उनका नामांकण करवायें।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि पीढ़ी-दर-पीढ़ी पलायन की इस चैन को तोड़ने से ही भविष्य बनेगा। इसके लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करनी होगी।
श्रम संसाधन विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, जीविका, मनरेगा आदि से संबंधित योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने एवं उन्हें इस योजना का लाभ दिलाने हेतु कैम्प लगाना होगा तभी जिला से पलायन को रोका जा सकता है। इसके लिए स्थानीय स्तर के कर्मी जैसे -विकास मित्र, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आदि की भूमिका महत्वपूर्ण है। साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर पलायन की इस चैन को तोड़ा जा सकता है।
बैठक में अपर समाहर्त्ता श्री चन्द्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली श्री आदित्य कुमार पियूष, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री प्रकाश प्रियरंजन, श्रम अधीक्षक श्री सुनील कुमार के साथ-साथ प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं विकास मित्र उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button