डीएम ने किया शिक्षा विभाग के कार्यकलापों की समीक्षा, दिया निर्देश – नवादा |
शिक्षा विभाग द्वारा जिले में संचालित विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश के द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में की गई । समीक्षा के क्रम में बिंदुवार कार्य प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई ।
समग्र शिक्षा अंतर्गत स्कूल भवन का निर्माण शीघ्र ही पूर्ण करने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा हाई स्कूलों में आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त कमरों का निर्माण करने का निर्देश दिया ।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले में सभी सरकारी स्कूलों में शौचालय,बिजली एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें । उन्होंने वृक्षारोपण के संबंध में निर्देश दिया की विद्यालयवार पौधारोपण का आकलन करते हुए वृक्षारोपण के कार्यक्रम को सफल बनाएं । जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है । सरकार द्वारा बच्चों के कल्याणार्थ विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है, जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मी अपने-अपने कार्यों को बेहतर तरीके से संपादित करें । पूर्व में किए गए कार्यों का मूल्यांकन करें और त्रुटि परिलक्षित होने पर उसे अविलंब ठीक करने की पहल करें । विद्यालय निर्माण कार्य तथा अन्य आधारभूत संरचनाओं के निर्माण से जुड़े अधिकारी एवं अभियंता मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करेंगे ।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि बच्चों का आधार सीडिंग का कार्य अविलंब पूर्ण कराया जाए ताकि बच्चे लाभकारी योजनाओं से वंचित न रहें । उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारी छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनाने की दिशा में समुचित कार्रवाई करेंगे ।बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ स्थापना, डीपीओ समग्र शिक्षा के साथ-साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे ।