PoliticalState

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया केंद्रीय गृह मंत्री पुतला दहन – नवादा |

बाबा साहब पर केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा किए गए अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में विरोध मार्च कर अमित शाह का पुतला दहन किया।
जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह के नेतृत्व में अमित शाह का पुतला दहन नगर थाना के पास किया गया।


मोदी/बीजेपी के गृहमंत्री अमित शाह ने “अम्बेडकर” का नाम लेने को‌ फैशन बताकर मज़ाक बनाया..
कहा-अम्बेडकर का नहीं..भगवान का नाम लेना चाहिये..उससे स्वर्ग मिलता है.
अम्बेडकर की भगवान से तुलना करके..अम्बेडकर को भगवान से हीन, तुच्छ,निकृष्ट कहने-बताने की ये कोशिश_
बहुत ही धूर्त और शर्मनाक है..
अमित शाह का इस तरह मज़ाक-मखौल उड़ानेवाले अंदाज में_अम्बेडकर का नाम लेना.. अम्बेडकर का अपमान है..
अम्बेडकर के योगदान,शिक्षा,सम्मान का अपमान‌ है..
अम्बेडकर के नाम लेने को फैशन बताना, अम्बेडकर को मानने वालों का अपमान है..
जिनके अम्बेडकर मसीहा थे,
उन दलितों,आदिवासियों,शोषितों,पिछड़ों का अपमान‌ है..
धर्म को आधार बनाकर किये गये इस बयान में
धर्म(भगवान) को बड़ा बताकर_ अम्बेडकरवादियों को नीच-बेवकूफ और निम्न सोचवाले,
कहने का‌ सा उच्च-सवर्ण जातिवादी धूर्त दंभ भाव सुनाई देता है.. कार्यक्रम में उपस्थित रहे पूर्ब कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान ,रजौली प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरी ,काशी चक प्रखंड अध्यक्ष सकलदेव सिंह ,नरहट प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी कृष्ण कुमार प्रभाकर, बिनोद कुमार पप्पू, मिथिलेश कुमार ,शैलेंद्र कुमार, विनोद कुमार, वरिष्ठ कांग्रेसी श्याम सुंदर प्रसाद कुशवाहा, सत्येंद्र कुमार ,राकेश कुमार ,फाकरू अली अहमद ,पासवान, संजय सिंह ,वारसलीगंज नगर अध्यक्ष ड्रोन कुमार, कुणाल कुमार, धनंजय कुमार ,प्रवीण कुमार, सुधीर कुमार ,मोहम्मद इकबाल, मनोज यादव आदि लोगों उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button