जीएनएम बेला पुजा ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण – धमदाहा / पुर्णियाॅ |
![](https://khabre24.com/wp-content/uploads/2024/12/00.jpg)
संतोष कुमार |
कुछ करने की तमन्ना हो तो सामने कुछ भी कार्य कठिनाइयों नहीं होती है इसी सेवा कार्य के भाव से सोमवार को जरूतमंदो के बीच धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स पीबी बेला कुमारी पुजा कुमारी फर्स्ट ने
बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रस्रव वार्ड में जरूरतमंद रोगी एव॔ उनके परिजनों के बीच कंबल का वितरण किया गया। स्टाफ नर्स पीबी बेला ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीब तपके जरूरतमंदों लोगों दो दर्जन से अधिक लोगो के बीच कंबल का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया की मैं अपने कमाई का 5% मानव कल्याण सेवा कार्य में लगाती हुॅ इससे बड़ा कोई सेवा धर्म नहीं है। स्टाफ नर्स पुजा कुमारी ने बताया बृहस्पतिवार के रात्रिकालीन में गरीब मजदूर वर्ग के लोग अपने परिवार को लेकर अस्पताल में बिना ओढ़ना चादर का रात्रिकालीन में कांपते हुए देकर मुझे काफी मोह लग रहा था मैने सोचा की अपने कमाई का 2% मानव सेवा कल्याण कार्य में लगाऊॅगी इसी सेवा भाव के साथ आज एक दर्जन कंम्बल खरीदकर जरूरतमंदों को देने का संकल्प लिया वैसे जरूरतमंद रोगी के परिजनों को दिया गया ।