राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदातों ने लिया शपथ दिलाया एसडीओ – धमदाहा/ पुर्णिया |
रवि रंजन |
शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर धमदाहा अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर शपथ दिलाया जिसमें भूमि उत्सव माता विनय कुमार अनुमंडल के सभी कर्मी एवं अन्य लोग शामिल हुए मौके पान मंडल पदाधिकारी ने कहा लोकतंत्र के महापर्व में लोगों को निर्भीक एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करें देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखें तथा निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें वही प्रखंड कार्यालय में प्रखंड कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार के नेतृत्व में शनिवार को सभी कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शपथ दिलाया गया.स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षम रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे का शपथ दिलाया. इस मौके पर बीडीओ प्रकाश कुमार ने कहा कि मत डालना हर मतदाता का मौलिक अधिकार है. हर मतदाता को नि:स्वार्थ भाव से अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को स्वस्थ और मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि आपका एक वोट न सिर्फ देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाता है, बल्कि वह आपका भविष्य भी तय करता है. इसलिए आप सभी अपने वोट की कीमत को पहचानते हुए सही व्यक्ति को वोट करें.।इस मौके पर प्रखण्ड के सभी कर्मी अवस्थित होकर सपथ लिया