AdministrationState

आयुक्त व आईजी ने किया महावरा का दौरा, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा – नवादा |

अफरोजा से क्षेत्रीय स्थिति का जाना हाल

नवादा : मुख्यमंत्री की 10 फरवरी को जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के महावरा में सकरी नदी पुल शिलान्यास समारोह को ले अधिकारियों की चहलकदमी तेज हो गयी है। इसके साथ ही सुरक्षा एक अहम मुद्दा माना जा रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आयुक्त व आईजी ने अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
अधिकारी द्व्य ने महावरा पहाड़ की चोटी पर चढ़कर मनोरम दृश्य का अवलोकन किया तो प्रस्तावित शिलान्यास व हैलिपैड स्थल का निरीक्षण किया। इस क्रम में मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। थानाध्यक्ष को पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी व लगातार एरिया डोमिनेशन कराने के साथ पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।
सुरक्षा में किसी प्रकार का चूक न हो इसके लिए मौके पर मौजूद राज्य अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य सह गोविंदपुर पंचायत की पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन से क्षेत्र की बनावट व स्थानीय लोगों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। पुल शिलान्यास से लाभान्वित ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं पर विचार विमर्श किया।
मौके पर समाहर्ता, एसपी, रजौली एसडीएम व एसडीपीओ समेत स्थानीय अधिकारी समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button