AdministrationLife StyleState

कल सीएम नीतीश कुमार आयेंगे नवादा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम – नवादा ।

गोविंदपुर के महाबरा में कार्यक्रम स्थल पर दो हेलीपैड बनकर तैयार
-स्वागत की तैयारी में लगी है अफरोजा

रवीन्द्र नाथ भैया ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान 10 फरवरी को नवादा पहुंचेंगे। इसी दौरान सीएम गोविंदपुर प्रखंड सरकंडा पंचायत कू महाबरा गांव के सकरी नदी पर पुल निर्माण का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर कार्यों को अंतिम रूप भी दिया जा चुका है है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमिश्नर व आइजी कार्यक्रम स्थल पर तैयारी का जायजा ले चुके हैं। डीएम व एसपीएस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। कई पदाधिकारी दिन भर रहकर कार्य करवा रहे हैं।
दूसरी ओर राज्य अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य सह गोविंदपुर पंचायत की‌ पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन मुख्यमंत्री का स्वागत के लिए कार्यक्रम स्थल पर पोस्टर – बैनर लगाने में जुटी है। सकरी नदी पर पुल शिलान्यास को ले अफरोजा के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ क्षेत्र में निवास करने वाले दलित – महादलित समुदाय के लोगों ने स्वागत की जोरदार तैयारियां कर रखी है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल के समीप पहले से बने दो छठ घाटों की सीढ़ियों का रंग-रोगन किया गया है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कार्यक्रम स्थल पर दोनों हेलीपैड तैयार हैं। साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग व लघु सिंचाई प्रमंडल के स्टॉल बनकर तैयार हैं। कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग का काम पूरा कर लिया गया है।
बनाये गये हैं वैकल्पिक मार्ग:- कार्यक्रम स्थल के समीप महावरा घाट के किनारे सकरी नदी में बहती जलधारा में कई होमपाइप बिछा कर वैकल्पिक मार्ग बनाये गया है ताकि लोगों को कार्यक्रम स्थल पर आने के लिए पानी में नहीं चलना पड़े। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से महावरा- सरकंडा मुख्य पथ से महावरा गांव में प्रवेश करने के लिए संपर्क पथ पर नये सिरे से कालीकरण व सड़क के दोनों छोर पर मिट्टी भराई का कार्य किया जा चुका है। हेलीपैड के नजदीक से गुजर रहे संपर्क पथ के किनारे हजारों बोरियों में रेत भरकर रखा गया है ताकि मुख्यमंत्री के आगमन पर हेलीकॉप्टर लैंड करते समय धूल न उड़े।
हेलीपैड की सुरक्षा को लेकर दो शिफ्ट में दिन और रात लगातार गोविंदपुर थाना की पुलिस पदाधिकारी के साथ कई पुलिस कर्मी निगरानी रख रहे हैं।
अब सिर्फ इंतजार मुख्यमंत्री के आने का।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button