AdministrationBlogLife StyleState

एडीएम, पीजीआरओ के निधन पर समाहरणालय परिसर में शोक सभा का आयोजन कर दी श्रद्धांजलि: – नवादा |

डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने पैतृक गांव में शव पर की पुष्पांजलि

नवादा : श्री संजय कुमार (बि0प्र0से0) अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवा:रण पदाधिकारी, की आकस्मिक निधन दिनांक 21.02.2025 की शाम को मेदांता अस्पताल, पटना में हो गया। दिनांक 22.02.2025 को जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश एवं जिला स्तर के कई पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा उनके आवास गया जिला के वजीरगंज स्थित तरवां गांव पहुंच शव का अंतिम दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की। दिनांक-22.02.2025 को समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की उपस्थिति में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोकसभा में जिलाधिकारी ने कहा कि वे कार्य के प्रति समर्पित व्यक्ति थे और पूरी लगन व निष्ठा भाव से कार्य करते थे। उनके आकस्मिक निधन से जिला प्रशासन को काफी क्षति पहुंची है। इनके निधन से पदाधिकारी/कर्मचारी संवर्ग में इनकी क्षति-पूर्ति असंभव है। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी दिवंगत आत्मा को शांति दे एवं दुःख की इस घड़ी में उनके शोक संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करें। शोक सभा में अपर समाहर्त्ता चन्द्रशेखर आजाद, गोपनीय शाखा प्रभारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कला एवं सांस्कृतिक पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं समाहरणालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button