सन्नी हत्याकांड में थानाध्यक्ष समेत चार नामजद, एसपी के आदेश पर दर्ज हुई प्राथमिकी – नवादा |

नवादा : जिले के काशीचक थाना परिसर में बौरी गांव के नाबालिग सन्नी कुमार की हुई रहस्यमय मौत के मामले में फिलहाल निलंबित थानाध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ गयी है। एसपी अभिनव धीमान ने मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश निर्गत कर दिया है। वैसे एसपी के कार्यकाल में यह पहला अवसर है जब उन्होंने किसी थानेदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया है। इसके पूर्व तक ये थानेदारों के पक्ष में ढाल बनकर खड़े रहते थे।
एसपी के आदेश पर थाने इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बीएनएस की धारा 103(1)/ 3(5) के तहत थाना कांड संख्या 172/25 दर्ज कर साइबर थाना के अनिल कुमार को अनुसंधान की जिम्मेदारी सौंपी है।
मृतक के पिता अशोक पंडित पिता स्व द्वारिका पंडित का आरोप है कि 26 नवंबर की संध्या 06 बजे काशीचक थाना की डायल 112 का वाहन मृतक को घर से लेकर गयी। 08 बजे थाना पहुंचे तो हाजत में पुत्र को न रखकर अलग कमरे में रखा पाया। बहुत मुश्किल से बातें हुई। रात बारह बजे तक वहां रहने के बाद जबरन थानाध्यक्ष ने घर वापस लौटने पर मजबूर कर दिया।
27 नवंबर की सुबह करीब आठ बजे थाने पर पहुंचा तो बड़ी मुश्किल से एक पुलिस के जवान ने कान में उसके अस्पताल ले जाये जाने की जानकारी दी। अस्पताल पहुंचने पर पुलिस वाहन में पुत्र का शव पड़ा पाया।
पुत्र की हत्या भट्टा गांव के सिंटू कुमार पिता कमलेश प्रसाद, उसके मामा, थानाध्यक्ष व एक पुलिस के जवान ने एक साज़िश के तहत की है।
अब प्राथमिकी दर्ज कर एसपी ने अपने कर्तव्य की इति श्री तो कर ली लेकिन जांच भी तो उन्हीं को करनी है। ऐसे में उनकी अग्नि परीक्षा की घड़ी है जिसका इंतजार हर किसी को रहेगा।



