
नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ जिले में अपराध के रिकार्ड कायम हो रहे हैं। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करा जिला प्रशासन भले ही वाहवाही लूटने में व्यस्त हो लेकिन बाद के दृश्य भयावह है।
कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के लालपुर गांव में भूमि विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। पड़ोसी ने लखन साव, उनकी पत्नी विमला देवी व चचेरे भाई ब्रह्मदेव साव की लाठी डंडे से इतनी पिटाई कर दी कि इलाज के क्रम में लखन की मौत हो गयी जबकि पत्नी व चचेरे भाई जीवन मौत से संघर्षरत है।
मृतक के पुत्र अशोक साव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है।
थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि पुत्र के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।



