Sp नालंदा द्वारा बिहार थाना में लगाया गया जनता दरवार .…
नालंदा एसपी ने कहा पब्लिको के साथ अच्छी व्यबहार करनी चाहिये ..

रवि रंजन , नालंदा ।
बिहार सरकार द्वारा पब्लिक और पुलिस को फ्रेंडली तथा नागरिकों में पुलिस के प्रति नाराजगी को कम करने तथा आम जनता की शिकायतों का निवारण हेतु सभी आरक्षी अधीक्षक को अपने अपने ज़िले के सभी थाने में जाकर जनता दरवार लगाने का निर्देश दिया गया है जिस कारण नालंदा आरक्षी अधीक्षक भारत सोनी ने पहले भी कुछ थाने में जनता दरवार लगाई थी आज नालंदा ज़िला मुख्यालय बिहार शरीफ के बिहार थाना में आरक्षी अधीक्षक द्वारा जनता दरवार लगाया गया जिसमें कई शिकायतकर्ता पहुंचे जिनमे कुछ अपने रेन्टर द्वारा मकान खाली नही करने का शिकायत लेकर पहुंचे तो कुछ भाई भाई का जमीन विवाद के कारण आये बही एक शिकायतकर्ता जो रुपया अग्रीमेंट में दिया था उसे बापस नही दिया जा रहा धमकी दिया जा रहा जिसकी शिकायत लेकर SP नालंदा के जनता दरवार में पहुंचे । नालंदा SP भारत सोनी ने सभी शिकायत कर्ता की शिकायत सुनने के बाद थानाध्यक्ष को इसके निवारण हेतु दिशा निर्देश दिया ।
इस संबंध ने आरक्षी अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि पब्लिको से संवाद करने के बाद उनकी समस्याओं के बारे जानकारी मिक्ति है पुलिस को पब्लिको से अच्छी तरह व्यवहार करना चाहिये ताकि बगे अपनी समस्या से पुलिस को बिना डर के अबगत करा सके । पब्लिको को भी पुलिस का सहयोग करनी चाहिये ।
जनता पुलिस को सहयोग करती है तो क्राइम भी कम होगा और समय रहते उसपर नकेल कसी जा सकती है ।



