AdministrationBlogEntertainmentNationalStateWorld

भारत-न्यूजीलैंड मैत्री के 100 साल पूरे होने पर राजगीर में होगा भारत- न्यूज़ीलैंड रग्बी मुकाबला – नालंदा ।

रवि रंजन ।

राजगीर : क्रिकेट मैच का नाम सुनते ही भारत मे क्रिकेट प्रेमिओ में नया जोश आ जाता है साथ ही मैच का लाइव देखने की चाहत हर किसी को होता है । क्रिकेट प्रेमी लाइव मैच स्टेडियम में देखने के लिये देश ही नही विदेश तक चले जाते हैं ।

अब क्रिकेट प्रेमिओ के लिये अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में बने राजगीर खेल परिसर में भारत – न्यूजीलैंड के मैच होने जा रहा है जिसकी पुष्टि होते ही क्रिकेट प्रेमिओ के साथ ही बिहार के लोगो मे काफी उत्साह है ।
भारत न्यूजीलैंड के मैत्री संबंध के सौ साल …
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैत्री संबंधों के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर राजगीर में बड़ा आयोजन होने जा रहा है।
भारत और न्यूजीलैंड की अंडर-20 महिला और पुरुष टीमों की बिहार में एंट्री …
दोनों देशों के बीच रग्बी मुकाबले का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन इसी वर्ष नवंबर में राजगीर खेल अकादमी परिसर में होगा। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड की अंडर-20 महिला और पुरुष टीमों की बिहार में एंट्री होगी और उनका मैच राजगीर खेल अकादमी परिसर में खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि दिसंबर में क्रिसमस की छुट्टियों से पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड में दो और मैच खेलेगी।
राहुल बोस ने की रग्बी चैंपियनशिप की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखा …
मेजबानी की पेशकश..
इंडियन रग्बी फेडरेशन के अध्यक्ष राहुल बोस ने पटना में खेल मंत्री श्रेयशी सिंह मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और रवीन्द्रण शंकरण से मिलकर आधिकारिक चर्चा भी की। उन्होंने अप्रैल 2026 में राजगीर खेल अकादमी में सीनियर नेशनल महिला और पुरुष रग्बी चैंपियनशिप की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखा है। इस ऐतिहासिक रग्बी मुकाबले का आयोजन मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ एंड स्पोर्ट्स, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया, डिपार्टमेंट ऑफ़ स्पोर्ट्स, बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी (बीएसएसए), रग्बी एसोसिएशन, इंडियन रग्बी फेडरेशन यूनियन और न्यूजीलैंड रग्बी फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में होगा। श्री शंकरण ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से भारत और न्यूजीलैंड के बीच दोस्ती का रिश्ता और भी सुदृढ़ होगा। रग्बी खेल दोनों देशों की मित्रता को और प्रगाढ़ करने का एक अहम माध्यम बनेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button