
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले में अग्निपथ मामले के विरोध व उपद्रव को हवा देने वाले कोचिंग संचालकों पर प्रशासन ने कार्रवाई आरंभ कर दी है. पहले चरण में चार कोचिंग संचालकों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पहले चरण में जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है उनमें नरेश टीचिंग सेंटर,आकाश बैंकिंग,निराला कोचिंग सेंटर और गौरव टीचिंग सेंटर शामिल है. अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों को भड़काने के आरोप में नगर थाने में इन चार कोचिंग संचालकों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराई गई है.
दूसरी ओर कोचिंग संचालक द्वारा डीएम उदिता सिंह के आदेश का अवहेलना कर रहे हैं. शहर के विभिन्न इलाकों में कोचिंग संस्थान, संचालित हो रहे. डीएम ने 24 जून तक जिले के सभी कोचिंग संस्थान को बंद रखने का आदेश दिया था बावजूद कोचिंग का संचालन किया जा रहा है.