छठ एवं काली पूजा को लेकर धमदाहा आदर्श थाना में शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया – धमदाहा / पूर्णिया |

संतोष कुमार |
बी डी ओ बिजय चन्द्रा/अंचल पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार मंडल मेला में अश्लील गाना एवं नृत्य परोसने वाले संस्कृति कार्यक्रम में आयोजन समिति के ऊपर होगा मुकदमा दर्ज |
सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज को एक नई दिशा देने का परंपरागत व्यवस्था का हो उत्थान समाज का होगा विकास
प्रशासनिक एव सामाजिक दृष्टिकोण से समाज के हित में हो काम बैठक में लोगों ने कहा सामाजिक विकास परंपरागत व्यवस्था को करें पुनर्जीवित।
गुरुवार को धमदाहा आदर्श थाना में छठ एवं दीपावली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया । आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष ने की दिशा-निर्देश दिए। दिनेश अंचल पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार मंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय चंद्रा ने काली पूजा एवं छठ को लेकर विशेष जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा छठ एवं दीपावली शांति वातावरण में मनाया जाऐगा । उन्होंने कहा छठ के दौरान सभी घाटों की सुरक्षा प्रशासनिक स्तर पर किया जाएगा सभी छठ घाट के ऊपर गोताखोर एवं का व्यवस्था किया गया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा काली पूजा में मेला आयोजन समिति के द्वारा संस्कृति कार्य करने वाले मेला समिति के आयोजकों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा साथ ही उन्होंने कहा इस दौरान किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग होने पर मेला आयोजन समिति का पूरी जवाबदेही होगी प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय चंद्रा अंचल पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार मंडल ने कहा मेल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील गाना एवं नृत्य परोसने वाले आयोजन समिति के ऊपर कथित कानून कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा किसी भी मेला में अश्लील गाना एवं अश्लील नृत्य-संगीत नहीं गाया जाएगा। शांति समिति की बैठक में सभी पंचायत त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधि सभी दल के प्रखंड अध्यक्ष एवं समाजसेवी गणमान्य लोग उपस्थित थे।