पायलट बाबा आश्रम में शिक्षक निकाय प्राधिकार चुनाव की तैयारी को लेकर शिक्षकों का समागम आयोजित – सासाराम |

सासाराम के पायलट बाबा आश्रम में शिक्षक निकाय प्राधिकार चुनाव की तैयारी को लेकर शिक्षकों का समागम आयोजित किया गया। पायलट बाबा आश्रम कमेटी के प्रांगण में आयोजित शिक्षक समागम में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र गया-2 के प्रत्याशी जीवन कुमार ने आगंतुक शिक्षकों का स्वागत किया। बता दें कि अगले साल होने वाले शिक्षक निर्वाचन चुनाव की सरगर्मी अभी से ही तेज हो गई है। आज रविवार को 2 हजार से अधिक शिक्षकों का जमावड़ा पायलट बाबा आश्रम के प्रांगण में लगा। जिसमें शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा हुई। साथ ही शाहाबाद एवं मगध के शैक्षणिक विकास एवं उसमें शिक्षकों की भूमिका पर लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। प्रत्याशी जीवन कुमार ने बताया कि दलगत भावना से ऊपर उठकर शिक्षा एवं शिक्षकों के सम्मान की बात उठाना उनका दायित्व रहेगा। इस दौरान भाजपा के विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह, राजद के पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह तथा जदयू के नेता आलोक सिंह भी उपस्थित हुए। इस दौरान जीवन कुमार का 44 वां जन्मदिन भी मनाया गया।