कार-बाईक भिड़ंत में गर्भवती महिला व उसके 6 साल के बेटे की हुई मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल – बांदा |

यूपी के बाँदा में कार-बाईक भिड़ंत में गर्भवती महिला व उसके 6 वर्षीय बेटे की मौत हो गयी, वहीँ एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । इस हादसे के बाद राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने तीनो घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ डाक्टरो ने माँ-बेटे को मृत घोषित कर दिया व एक युवक को भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है । इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जिसमे महिला, पेट में पल रहे 9 महीने का बच्चे और और उसके 6 साल के बच्चा शामिल है ।
मामला बाँदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत टोला कला गांव के पास मोड़ का है जहाँ बबेरू कोतवाली क्षेत्र के टोला कला गांव निवासी 28 वर्षीय मृतक महिला मिथिलेश कुमारी पत्नी संजय पाल अपने 6 वर्षीय बेटे अश्वित को लेकर अपने भांजे विपिन पुत्र लालमन पाल उम्र 22 वर्ष निवासी मुरवल थाना बबेरू के साथ आज बाइक से बबेरु सीएचसी इलाज व जांच कराने जा रही थी । मृतक महिला 9 माह की गर्भवती थी और हाल में ही महिला की डिलीवरी होनी थी उसी की जांच व इलाज कराने के लिए अपने बेटे को लेकर भांजे के साथ बबेरू जा रही थी, उसी दौरान गांव के पास मोड़ पर सामने से आ रही कार और बाइक की सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस व परिजनों ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद बच्चा अश्वित को मृत घोषित कर दिया और महिला मिथिलेश कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई । घायल युवक विपिन को गंभीर हालत में बाँदा जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है । उधर पुलिस ने कार को पकड़ लिया है और मृतक मां-बेटे का शव कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया तथा घटना की जांच पड़ताल में जुट गई । मृतकों के परिजनों ने बताया गया कि मृतक महिला का पति अहमदाबाद में रहकर मजदूरी का काम करता है और इस समय अहमदाबाद में है ।